कोलकाता। युवाओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू किए गए “मैं हूं ना” अभियान के जवाब में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहां है कि “मैं भी हूं ना”।
राज्यपाल ने इस बारे में एक ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मैं हूं ना के जवाब में मैं कहता हूं कि मैं भी हूं ना। संविधान की आत्मा एकजुटता में बसती है। हम दोनों संविधान का हिस्सा हैं और मिलजुलकर राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम कर सकते हैं। यहां लोगों की तमाम तरह की समस्याएं हैं। हम दोनों मिलकर इसका समाधान करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार ममता बनर्जी पर हमलावर रहते हैं। छात्रों के मुद्दे को लेकर फिलहाल मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने सितम्बर में आयोजित होने वाली जॉइंट एंट्रेंस और नीट की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग केंद्र से की है। इसके जवाब में राज्यपाल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 पन्नों का आदेश दिया है जिसमें सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए परीक्षाएं आयोजित करने को कहा गया है। अगर ममता सरकार ऐसा करने में विफल रहती है तो वह संविधान के अनुपालन में भी विफल होंगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved