नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) की तारीख का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विस्तृत तरीके से चुनाव आयोग की तैयरियों को लेकर जानकारी दी। वह अंग्रेजी और हिंदी दोनों में अपनी बात रख रहे थे, जिससे लोगों को समझने में आसानी हो, हालांकि एक मौका ऐसा आया था जब उनकी जुबान फिसल गई।
चुनाव के दौरान होने वाली हिंसा को कैसे रोकने की व्यवस्था की गई है, इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने महात्मा गांधी के कोट्स का जिक्र कर दिया था लेकिन उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राष्ट्रपति महात्मा गांधी कह दिया। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने इसका जिक्र किया है। एक अन्य जगह मुख्य चुनाव आयुक्त ‘दारोमदार’ की जगह ‘दामोदर’ बोल गए। हालांकि राष्ट्रपिता को राष्ट्रपति कहने को कई लोगों ने नोटिस किया और इसका जिक्र सोशल मीडिया पर भी किया है।
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि इस बार चुनाव के दौरान फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती की जायेगी। इसके लिए चुनाव आयोग एक पोर्टल जल्द ही लांच करने वाला है। इस पोर्टल पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक न्यूज और दावे की सच्चाई बताई जायेगी।
चुनाव आयोग ने बताया कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शुरू होगा जो 1 जून तक चलेगा। 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे। जिसमें पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को दूसरा चरण 26 अप्रैल को तीसरा चरण 7 मई को चौथा चरण 13 मई और पांचवा चरण 20 मई को होगा। छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को आयोजित किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved