नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने खुदरा महंगाई दर सात फीसदी तक पहुंचने को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर सीतारमण को इस स्थिति में भी खतरा नहीं दिखाई देता, तो वह साधारण भारतीय परिवार का प्रतिनिधित्व बिल्कुल नहीं करतीं।
पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘अभी कुछ दिन पहले ही, माननीय वित्त मंत्री ने कहा कि महंगाई उनके लिए चिंता का कोई बड़ा विषय नहीं है। भारत की खुदरा महंगाई दर कल बढ़कर सात प्रतिशत हो गई। खाद्य महंगाई दर 7.62 प्रतिशत है।’’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘अगर वित्त मंत्री को अभी भी खतरे की स्थिति नहीं दिखाई देती, तो हम केवल यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि वह भारत में साधारण परिवार का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं।’’
गौरतलब है कि सब्जी, मसाले जैसे खाने के सामान के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर सात प्रतिशत पर पहुंच गई। इसके साथ पिछले तीन महीने से खुदरा मुद्रास्फीति में आ रही कमी थम चुकी है। इससे एक महीने पहले जुलाई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति 6.71 प्रतिशत और पिछले साल अगस्त में 5.3 प्रतिशत थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved