img-fluid

चिदंबरम ने तमिलनाडु के फंड आवंटन पर PM मोदी के दावे को किया खारिज, बोले- इकोनॉमिक्स स्टूडेंट से पूछ लीजिए

  • April 07, 2025

    नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के दौरे पर थे. इस दौरान रामेश्वरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के बाद केंद्र की एनडीए नेतृत्व वाली सरकार ने तमिलनाडु को 2004 से 2004 की अवधि की तुलना में प्रदेश के विकास के लिए तीन गुना अधिक धनराशि आवंटित किया है. पीएम मोदी के इस दावे को कांग्रेस नेता (Congress leader) और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने खारिज कर दिया है.

    पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री के दावे पर क्या कहा?
    कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी के दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट मंत्री यह बात लगातार कह रहे हैं कि केंद्र की एनडीए सरकार 2014 से 2024 तक तमिलनाडु को 2004 से 2014 की तुलना में तीन गुना अधिक धनराशि आवंटित की है. लेकिन, ऐसा है नहीं.

    उदाहरण के लिए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए तमिलनाडु को सात गुना पैसा आवंटित किया गया. लेकिन, पहले साल के इकोनॉमिक्स छात्र से भी पूछेंगे तो वो बता देंगे कि आर्थिक मापदंड हमेशा पिछले वर्षों से अधिक होंगे. भारत का जीडीपी पहले की तुलना में बड़ा हुआ है. केंद्र का बजट पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा. केंद्र सरकार का खर्च भी पिछले साल की तुलना में बढ़ा है. आप भी एक साल बड़े हुए हैं. लेकिन, असल सवाल तो यह है कि क्या यह फंड GDP के अनुपात में बढ़ा है? या कुल खर्च के अनुपात में?


    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का केंद्र पर आरोप
    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कई बार केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाए हैं कि राज्य सरकार की नीतियों के असहमति के कारण प्रदेश का फंड जानबूझकर रोका जाता है. हाल में ही डीएमके ने आरोप लगाया था कि नई शिक्षा नीति 2020 के विरोध करने की वजह से 2000 करोड़ रुपये का फंड रोक दिया गया.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
    रामेश्वरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले तमिलनाडु को रेलवे के लिए हर साल 900 करोड़ रुपये मिलते थे. इस साल तमिलनाडु रेल बजट 6000 करोड़ रुपये को पार कर गया है. केंद्र सरकार राज्य में 77 रेलवे स्टेशनों का मॉडर्नाइजेशन कर रही है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम में नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया. यह एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्र पुल है, जो 2.8 किलोमीटर लंबा है और रामेश्वरम को मंडपम से जोड़ता है. प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में लगभग 8300 करोड़ रुपये की रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

    Share:

    मार्क कार्नी के PM बनने के बाद बदला कनाड़ा के माहौल, रामनवमी पर पहुंचे मंदिर

    Mon Apr 7 , 2025
    टोरंटो। कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) राम नवमी (Ram Navami) के मौके पर टोरंटो के BAPS श्री स्वामीनारायण म मंदिर (Shri Swaminarayan Temple) पहुंचे। मार्क कार्नी (Mark Carney) के प्रधानमंत्री बनने के बाद कनाडा के माहौल में बदलाव साफ दिखाई देता है। मार्क कार्नी (Mark Carney) की कैबिनेट में दो भारतीय मूल की महिलाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved