img-fluid

चिदंबरम का दावाः डेढ़ किलोमीटर अंदर मौजूद हैं चीनी

July 18, 2020

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दावा है कि भारत की एक इंच जमीन पर भी किसी का कब्जा नहीं है महज बयानबाजी है। चिदंबरम ने कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी आकलन किया है कि चीन की सेना अभी भी वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार भारत की ओर 1.5 किलोमीटर अंदर घुसी हुई है।
पूर्व गृह मंत्री ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार दावा करती रही कि हमारी जमीन पर किसी ने अतिक्रमण नहीं किया है, लेकिन ये बयानबाजी महज कोरी गप साबित हुई। चिदंबरम ने ट्वीट किया, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आकलन किया है कि चीनी सेना अभी भी एलएसी के पार भारतीय सीमा में 1.5 किलोमीटर अंदर तक घुसी हुई है, मई में चीनी सेना एलएसी को पार कर हमारी सीमा में पांच किलोमीटर अंदर आ गई थी।

पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार का दावा है कि भारत की सीमा में किसी ने अतिक्रमण नहीं किया है, महज बयानबाजी थी। रक्षा मंत्री ने भी बयान दिया था कि भारत की एक इंच जमीन को भी कोई छू नहीं सकता है, ये तो और भी बयानबाजी थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब केंद्र सरकार सच्चाई स्वीकार नहीं करती है कि तबतक पूर्व की यथास्थिति को हासिल करना मुश्किल होगा। बता दें कि 15 जून को गलवान में भारत और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच लंबी बातचीत हुई थी। इसके बाद दोनों सेना पीछे जाने पर सहमत हुई थीं। हालांकि रक्षा एजेंसियों के मुताबिक गलवान वैली में फिंगर 4 इलाके में चीनी सैनिक अभी भी मौजूद हैं. फिंगर-4 पर भारत का दावा है। भारत फिंगर 8 तक पेट्रोलिंग करता रहा है, लेकिन चीनी सैनिक मई में फिंगर 4 तक आ गए थे।

Share:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग की

Sat Jul 18 , 2020
लखनऊ। राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत सरकार ने एक ऑडियो टेप जारी किया है। इस ऑडियो टेप कांड को लेकर सियासत गरमाने लगी है। भारतीय जनता पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कांग्रेस  को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved