नई दिल्ली। पेगासस जासूसी विवाद (Pegasus spy controversy) के बीच पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम (Chidambaram) ने मंगलवार को सरकार से एनएसओ (NSO) में भारतीय मुवक्किल (Indian customer) के नाम का खुलासा (Name disclosure) करने को कहा।
“पत्रकारों के एक अंतरराष्ट्रीय समूह द्वारा जांच के आधार पर, ‘द वायर’ ने बताया है कि ‘एनएसओ समूह का एक भारतीय ग्राहक’ था।
उन्होंने ट्वीट किया, “क्या यह भारत सरकार थी? क्या यह सरकार की एजेंसी थी? क्या यह एक निजी संस्था थी? ”
उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि जल्द ही मुवक्किल के नाम का खुलासा कर दिया जाएगा। तब तक, मुझे लगता है कि सरकार जासूसी के आरोपों का पदार्फाश करेगी।”
राज्यसभा में बार-बार स्थगन देखा गया और सोमवार को तीसरे दिन भी सदन की कार्यवाही बाधित रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved