img-fluid

मुर्गी और भैंस को बनाया जाए राष्ट्रीय पशु, बयान के बाद युवक पर दर्ज हुआ केस

November 05, 2023

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने कथित तौर एक धर्म विशेष के युवक को गिरफ्तार किया है जिसने माहौल खराब करने के लिए दूसरे धर्म पर विवादित टिप्पणी की थी. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें युवक विवादित टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहा है. युवक इस वीडियो धमकी के सुर में यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि उसकी सरकार जब आएगी तो वह बदला लेगा.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है. युवक ने लगभग 2 मिनट का एक वीडियो डाला जिसमें एक शख्स अयान कुरैशी एक इंटरव्यू दे रहा है. इस इंटरव्यू में उसने कई विवादित बयान दिए हैं. इसी पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक अयान कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी अयान मसूरी इलाके के रफीकाबाद इलाके में रहता है और वह मीट की दुकान चलाता है.


वीडियो में क्या कहा
आरोपी अयान को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि धर्म विशेष के लोग कुछ नहीं बस कीड़े-मकोड़े हैं, एक दिन मसले जाएंगे. इतना ही नहीं प्रयागराज के नाम बदलने पर भी शख्स ने आपत्ति जताई और कहा कि तुम्हारी सरकार है तो कुछ भी नाम रख दो, जिस दिन हमारी सरकारी आ जाएगी उस दिन सब साफ कर दिए जाओगे. त्योहार के समय मीट की दुकान बंद होने पर भी शख्स ने आपत्ति जताई है.

दो पक्षों में विवाद की आशंका
वीडियो तेजी से वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिससे पुलिस को दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ने की आशंका हुई. इसी के चलते युवक पर संज्ञान लिया गया है और तुरंत उसे हिरासत में लेकर जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि वह मामला दर्ज कर चुके हैं और युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Share:

शादी कराई-पति को मरवाया! रूह कंपा देगी पूर्व MLA पवन पांडे के षड़यंत्र की कहानी

Sun Nov 5 , 2023
डेस्क: यह अंबेडकर नगर के पूर्व विधायक पवन पांडेय की कहानी है, कोई जासूसी नॉवेल नहीं. तीन साल पुरानी इस कहानी में थ्रिल है तो एक्शन भी है, सस्पेंस के साथ धोखा और मर्डर भी. यह कहानी आपको थोड़ा फिल्मी लग सकती है, लेकिन है हकीकत. इस कहानी में जर-जोरु और जमीन भी है. आइए, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved