मुंबई (Mumbai)। ‘छोटी बहू’ फेम (‘Chhoti Bahu’ fame) रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik’s) की कार का एक्सीडेंट (car accident) हो गया है। यह घटना शनिवार की दोपहर की है। रुबीना के पति अभिनव शुक्ला (Husband Abhinav Shukla) ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने हादसे के बाद कार की फोटोज शेयर (photos share) की जिसमें देखा जा सकता है कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त (badly damaged car) हो गई है। राहत की बात है कि रुबीना ठीक हैं। अभिनव ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। पोस्ट में अभिनव ने कार को पीछे से टक्कर मारने वाले ड्राइवर पर नाराजगी जताई। उन्होंने मुंबई पुलिस (mumbai police) को टैग किया है।
हादसे के बाद भड़के अभिनव
अभिनव ने ट्वीट कर कहा, ‘यह हमारे साथ हुआ, आपके साथ भी हो सकता है। उन बेवकूफों से सावधान रहें जो फोन पर होते हैं और ट्रैफिक लाइट्स जंप करते हैं। इससे भी ज्यादा वह खड़े होकर मुस्कुरा रहा है। ज्यादा डिटेल्स बाद में दूंगा। रुबीना कार में थी और वह ठीक है। उसे मेडिकल के लिए ले जा रहा हूं।’ अभिनव ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस और मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सख्त कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया।
इस पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर जवाब दिया, ‘घटना की सूचना उस जगह के नजदीकी पुलिस थाने को दें जहां घटना हुई हो।’
फैन्स ने जताई चिंता
ट्वीट पर फैन्स ने लिखा कि वो रुबीना के लिए दुआ कर रहे हैं कि वह ठीक हैं। एक यूजर ने कहा, ‘रुबीना को ढेर सारा प्यार है।’ एक अन्य ने कहा, ‘उम्मीद है रुबीना पूरी तरह ठीक होंगी।’ एक ने लिखा, ‘टेक केयर रुबीना मैम।’ एक यूजर कहते हैं, ‘उम्मीद है आप दोनों अब सुरक्षित होंगे और कोई बड़ी चोट नहीं लगी होगी।’
दिए हिट टीवी सीरियल
वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना ने टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ और ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ में काम किया। उन्होंने ‘बिग बॉस’ सीजन 14 जीता था। इसके अलावा उन्होंने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12 में भी हिस्सा लिया। वह शो की फाइनलिस्ट थीं। रुबीना डांस का जलवा बिखेर चुकी हैं। ‘झलक दिखला जा 10’ में वह कंटेस्टेंट थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved