img-fluid

छोटा उदयपुर-धार रेल लाइन की लंबाई 11 किलोमीटर घटी

May 05, 2024

  • धार के बजाय तिरला के जंक्शन बनने से कम होगी दूरी

इंदौर। रेलवे के प्रयास से छोटा उदेपुर-धार रेल लाइन प्रोजेक्ट की लंबाई 11 किलोमीटर घट गई है। ऐसा इसलिए संभव हुआ है, क्योंकि पहले इंदौर-दाहोद और छोटा उदेपुर-धार रेल लाइन का संगम धार में होने वाला था, लेकिन अब रेलवे ने धार के बजाय तिरला में जंक्शन बनाने का फैसला किया है।

इससे न केवल जमीन अधिग्रहण का समय बचेगा, बल्कि रेल लाइन की लंबाई भी घट जाएगी। रेलवे को 11 किमी हिस्से में लाइन नहीं बिछाना पड़ेगी, जिससे प्रोजेक्ट जल्दी पूरा हो सकेगा। वैसे भी तिरला से धार के बीच पहले जहां रेल लाइन बिछाने की योजना थी, वहां की भौगोलिक स्थिति चुनौतीपूर्ण है और काम करना आसान नहीं था। रेलवे ने जंक्शन बदलने संबंधी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब नए अलाइनमेंट के हिसाब से जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


इंदौर से वडोदरा के बीच शॉर्टकट रूट
शिलान्यास के वक्त छोटा उदेपुर-धार रेल लाइन प्रोजेक्ट की लंबाई 157 किलोमीटर थी, जो अब घटकर 145.71 किमी रह गई है। इसमें से छोटा उदेपुर-जोबट रेल लाइन वाला हिस्सा रेल यातायात शुरू किया जा चुका है। यह प्रोजेक्ट इंदौर के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह लाइन इंदौर को छोटा उदेपुर होते हुए वडोदरा तक शॉर्ट कट कनेक्टिविटी देगी। अभी इंदौर से वडोदरा जाने के लिए उज्जैन-रतलाम-दाहोद-गोधरा होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।

Share:

पूरे क्षेत्र को तालाब बनाने वाले चंद्रभागा नाले को तोड़ेंगे

Sun May 5 , 2024
चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद तक नाले को नए सिरे से बनाएंगे, आसपास के हिस्सों में नई ड्रेनेज और स्टार्म वाटर लाइनें बिछेंगी इन्दौर। हर बार बारिश के दौरान चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद तक का वर्षों पुराना नाला पूरी तरह उफान पर आ जाता है और उसके पानी से सीतलामाता मंदिर, भाट मोहल्ला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved