img-fluid

छोटा शकील गिरोह का शार्प शूटर निकला कोरोना पॉजिटिव

August 20, 2020

अहमदाबाद । गुजरात एटीएस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त आपॅरेशन में मंगलवार की रात एक होटल से पकड़े गये छोटा शकील गिरोह के शार्प शूटर इरफान इलियास शेख की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। इसलिये अब इसे पकड़ने वाले आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस), अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और करंज पुलिस के 40 सदस्यों को एकांतवास में जाना पड़ेगा। शार्प शूटर को भी सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, एटीएस को जानकारी मिली थी कि दाउद के साथी छोटा शकील ने गुजरात के एक भाजपा की हत्या के लिये शार्प शूटरों को सुपारी दी है और दोनों शूटर रिलीफ रोड स्थित एक होटल में ठहरे थे। यहां एटीएस ने पुलिस बल के साथ छापा मार कर मुंबई के एक शार्प शूटर इरफान शेख को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग जाने में सफल रहा था। बताया गया कि इरफान को राज्य के पूर्व गृह मंत्री गोरधन जदाफिया की हत्या के लिए भेजा गया था। होटल से पकड़े गये आरोपित का कोरोना सैंपल भेजा गया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे पकड़ने वाली टीम में हड़कंप मच गया। कोरोना संक्रिमत के संपर्क में आने पर एटीएस, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और करंज पुलिस के 40 लाेगों को एकांतवास भेजा जायेगा।

आरोपित को पकड़ने के बाद क्राइम डीसीपी भद्रन और एटीएस डीआईजी हिमांशु शुक्ला भी पहुंच गये थे। आरोपित के मोबाइल फोन की जांच करते समय उसके फोन पर व्हाट्सएप में भाजपा नेता गोरधन ज़दाफिया का नाम और उनकी एक तस्वीर मिली। यह मैसेज नीदरलैंड के एक नंबर से आया था। बताया कि इस शूटर ने मंगलवार की दोपहर को भाजपा कार्यालय कमलम की रेकी भी की थी। जिसके वीडियो नीदरलैंड के उसी नंबर पर भेजे गये थे। आरोपित मुंबई के चेंबूर निवासी इरफान इलियास शेख से होटल से भागे साथी के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

Share:

तांबे की पत्तियों से जोड़े जाएंगे राम मन्दिर के पत्थर, तीन साल में पूरा होगा निर्माण

Thu Aug 20 , 2020
लखनऊ । अयोध्या में भव्य राम मन्दिर निर्माण के लिए विगत पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद अब मन्दिर निर्माण का काम धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा है। मन्दिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का उपयोग किया जाएगा। इसलिए श्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved