इन्दौर (Indore)। छोटा नेहरू स्टेडियम (Chhota Nehru Stadium) में पिछले कई दिनों से महापौर केसरी दंगल के लिए तमाम कार्य निगम द्वारा शुरू कराए गए थे, जो अब पूरे हो चुके हैं। पूरे परिसर को नए स्वरूप में बदल दिया गया है, साथ ही दंगल वाले स्थान की मिट्टी को भी विशेष रूप से तैयार किया गया है।
बीते कई वर्षों से बंद पड़े महापौर केसरी दंगल को फिर शुरू कराने के लिए खेल संगठनों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को ज्ञापन देकर मांग की थी और इसी के चलते फिर से महापौर केसरी दंगल शुरू कराने के लिए तैयारियां शुरू हो गई थीं। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक छोटा नेहरू स्टेडियम में होने वाले दंगल के लिए पूरे परिसर में नए निर्माण कार्य से लेकर फुटपाथ, वाकिंग ट्रैक और परिसर के आसपास के हिस्सों को संवारने के साथ-साथ कुछ नए निर्माण भी किए गए हैें। छोटा नेहरू स्टेडियम का नया मुुख्य आकर्षक द्वार बनाया गया है और खासतौर पर दंगल वाले स्थान की तेल, मट्ठा और कई प्रकार की सामग्री डालकर उसे दंगल के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। महापौर केसरी दंगल में तमाम नामचीन पहलवान शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved