हरिद्वार के कलाकार रोहित कुमार के आरकेके फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले लकसर क्षेत्र के भोगपुर में फिल्माया गया बेटियों की सुरक्षा का संदेश देता हरियाणवी गीत- छोरी सेफ कोई ना.. यू-ट्यबू पर धमाल मचा रहा है। गायक कृष्ण सांवरा द्वारा गाए गए तथा रोहित कुमार पर फिल्माए गए गीत को बेहद पंसद किया जा रहा है। गीत को अब तक लाखों लाइक मिल चुके हैं। यह जानकारी शिवालिक नगर निवासी रोहित कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि आमजन को बेटियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यह गीत प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि पांच मिनट के गीत में सभी कलाकार हरिद्वार, रुड़की और देहरादून के हैं।