img-fluid

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुआ छिंदवाड़ा का लाल, कल लाया जाएगा पार्थिव शरीर

June 12, 2024

कठुआ: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों (terrorists in Jammu and Kashmir) और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है. मंगलवार को कठुआ जिले के हीरानगर क्षेत्र (Hiranagar area of ​​Kathua district) में आने वाले सुखल गांव में आतंकवादियों ने हमला किया था. जहां ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल कबीर दास उइके (CRPF constable Kabir Das Uikey) को गोली लगी थी, जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बुधवार की सुबह वह शहीद हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू उनके घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.

बताया जा रहा है कि उनका पार्थिव शरीर कल छिंदवाड़ा लाया जाएगा. कबीर दास उइके छिंदवाड़ा के पुलपुलडोह के रहने वाले थे. वह आठ दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे. 2011 में उन्होंने सीआरपीएफ ज्वाइन की थी, जबकि चार साल पहले उनकी शादी हुई थी. परिवार में मां, पत्नी और एक छोटा भाई थी. दो बहनों की शादी हो चुकी है, ऐसे में घर की जिम्मेदारी उनके ही ऊपर थी. बताया जा रहा है कि जल्द ही वह भोपाल में ट्रांसफर लेने वाले थे. लेकिन उससे पहले वह शहीद हो गए.


सीएम मोहन यादव ने भी कबीर के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा ‘कल देर रात्रि जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों ने कायराना हमला किया. इस आतंकी हमले में हमारे एक सीआरपीएफ जवान के शहीद होने तथा कुछ सैनिकों के घायल होने का दुखद समाचार मिला है. जवाबी कार्रवाई में हमारे वीर सैनिकों ने एक आतंकी को मार गिराया है. बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि शहीद जवान की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा घायल सैनिकों को शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ करें.

सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल कबीर दास उइके का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पुलपुलडोह में होगा. फिलहाल पूरे घर में शौक की लहर है. कल कबीर का पार्थिव शरीर नागपुर लाया जाएगा, जहां से उन्हें विशेष वाहन से गांव लाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार होगा. फिलहाल आर्मी उनके घर के संपर्क में बनी हुई है. वहीं जनप्रतिनिधि भी कबीर के घर पहुंच रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ गए हैं. ऐसे में यहां सेना अलर्ट पर नजर बनी हुई है.

Share:

दिल्ली में पानी की समस्या से निपटने के लिए 'क्विक रिस्पांस टीम' तैयार की गई - जल मंत्री आतिशी

Wed Jun 12 , 2024
नई दिल्ली । जल मंत्री आतिशी (Water Minister Atishi) ने कहा कि दिल्ली में (In Delhi) पानी की समस्या से निपटने के लिए (To deal with Water Problem) ‘क्विक रिस्पांस टीम’ (‘Quick Response Team’) तैयार की गई (Prepared) । एक तरफ जहां पूरे देश में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं राजधानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved