छिन्दवाड़ा। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिला मुख्यालय पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां छोटा तालाब के पास रविवार शाम को एक गुब्बारे वाले के पास रखा गैस से भरा सिलेंडर अचानक फट (A cylinder filled with gas suddenly explodes) गया, जिससे गुब्बारे वाले बेचने वाले समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचा। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया।
पुलिस के अनुसार, 70 वर्षीय शेख इब्राहिम पुत्र शेख स्माईल ने रोजाना की तरह रक्षाबंधन के मौके पर रविवार को भी छोटा तालाब के पास गुब्बारों की दुकान लगाई थी। शाम 5:30 बजे के करीब जब वह गुब्बारों में गैस सिलेंडर से हवा भर रहा था, तभी अचानक गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। गैस सिलेंडर फटने से शेख इब्राहिम और पास में खड़े मोहम्मद ताजुद्दीन (40) पुत्र निजामुद्दीन अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि रेल्वे स्टेशन लोको कॉलोनी निवासी मोहम्मद ताजुद्दीन अंसारी (40) अपनी पत्नी रूबा परवीन (35) और अपने 9 वर्षीय पुत्र विस्मिल मिस्बाह उल अंसारी के साथ रक्षाबंधन का त्योहार होने पर छोटा तालाब घूमने के लिए गए थे। इस दौरान वह गुब्बारे बेच रहे बुजुर्ग शेख इब्राहिम के गुब्बारा लेने पहुंचे थे तथा उसकी पत्नी और पुत्र कुछ दूर पर खड़े थे। इस दौरान गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसे में गुब्बारे बेचने वाले शेख इब्राहिम के साथ पास खड़े मोहम्मद ताजुद्दीन अंसारी भी उसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। कुछ दूर पर खड़ी रूबा परवीन अंसारी और उनकी 9 वर्षीय पुत्र भी घायल हो गए। दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल से नागपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, एक अन्य सुक्लूढाना निवासी सुरेश (35) पुत्र जेठूलाल यादव भी इस हादसे में घायल हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उईके ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved