img-fluid

छिंदवाड़ा : सांसद विवेक बंटी साहू नदी पार कर समस्याएं सुनने पहुंचे, जिले के अंतिम गांव में रात को लगाई चौपाल

September 29, 2024

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) के सांसद (MP) विवेक बंटी साहू (Vivek Bunty Sahu) लगातार ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए गांव-गांव (Village to Village) पहुंच रहे हैं।  शनिवार को वे छिंदवाड़ा के सबसे आखिरी गांव (last village) कुकरपानी (kukarapaanee) पहुंचे। जहां मुख्य बातें यह रही कि सांसद ने यहां पर घुटने तक बह रही नदी (river) को पार किया और ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्या सुनकर निराकरण की बात कही।

दरअसल, मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत सांसद जुन्नारदेव विधानसभा की ग्राम पंचायत कुकरपानी पहुंचे। उन्होंने रात्रि में विश्राम किया। इसके पहले ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्या जानी। यह गांव छिंदवाड़ा जिले की नर्मदापुरम सीमा से लगा है। ग्राम कुकरपानी में रात्रि में ग्राम वासियों से मिलकर उनकी समस्या को जाना और उनसे बैठकर बात की।


सांसद ने दूसरे दिन 28 सितंबर को ग्राम पंचायत टीमरू के ग्राम पीपलढाना पहुंचे। जहां पर नदी पार करके जाना पड़ता है और बच्चों को पढ़ने के लिए नदी पार करनी पड़ती है। नदी पर पुल नहीं है। आंगनवाड़ी भवन नहीं है, शिक्षकों की कमी है। ग्रामीण द्वारा बताई गई समस्या सुनकर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

सांसद ने स्वयं नदी पार की
सांसद को नदी में पुल नहीं होने की जानकारी मिलने पर व क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ स्वयं पहुंचे और नंगे पांव नदी पार किया। सांसद के इस कदम की ग्रामीण ने सराहना की और माना की इसके पहले हमने ऐसा कोई सांसद नहीं देखा। सांसद ने गांव के स्कूल में पहुंच कर बच्चों से सीधी चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी। बच्चों से सीधा संवाद किया और स्कूलों के निरीक्षण दौरान शिक्षकों की कमी को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

Share:

झारखंड में अलकायदा के 6 और संदिग्ध सक्रिय, ATS की पूछताछ में डॉक्टर इश्तियाक ने उगला राज

Sun Sep 29 , 2024
रांची । झारखंड (Jharkhand) में आतंकी संगठन अलकायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के छह और संदिग्ध सक्रिय हैं। इस खुलासे के बाद झारखंड एटीएस (Jharkhand ATS) ने उनकी तलाश तेज कर दी है। एटीएस अधिकारियों के अनुसार, संदिग्धों के नाम और पता की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर सत्यापन किया जा रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved