img-fluid

छिंदवाड़ा: चुनाव में पैसे का खेल, BJP के आरोप के बाद कांग्रेस ने जारी किया वीडियो

April 15, 2024

छिंदवाड़ा (Chhindwara)। चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में पैसा और शराब बांटने का आरोप अक्सर लगता रहता है लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने एक वीडियो जारी कर छिन्दवाड़ा (Chhindwara) के बीजेपी प्रत्याशी बंटी विजय साहू (BJP candidate Bunty Vijay Sahu) के भाई विनीत साहू के चुनाव में पैसा बांटने की शिकायत चुनाव आयोग (Complaint Election Commission) से की है।

दो दिन पहले छिंदवाड़ा में कैंप कर रहे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर नोट तंत्र से लोकतंत्र को खरीदने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि कमलनाथ छिंदवाड़ा में पैसे और शराब बंटवा रहे हैं।


कांग्रेस ने BJP पर लगाए पैसे बांटने का आरोप
वहीं कांग्रेस एक वीडियो ले कर सामने आई है. कांग्रेस ने इस वीडियो चुनाव आयोग को देते हुए आरोप लगाया है कि छिंदवाड़ा बीजेपी प्रत्याशी के भाई इस वीडियो में पैसे बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

‘लिफाफे में पैसे रख कर दे रहे हैं’
कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, “हमारी पार्टी ने चुनाव आयोग को वीडियो दे कर शिकायत की है कि छिंदवाड़ा के बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू के भाई विनीत साहू लिफाफे में पैसे रख कर दे रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. जिन अधिकारियों को बीजेपी के लिए काम करने के आरोप में एक बार यहां से हटाया जा चुका है वो अधिकारी यहां फिर से बैठे हुए हैं।

‘भय और प्रलोभन पर दल बदल कराया जा रहा है’
उन्होंने कहा कि हमारी कंप्लेन पर तो चुनाव आयोग संज्ञान भी नहीं ले रहा और बीजेपी की झूठी शिकायत पर कमलनाथ के घर की जांच भी हो चुकी है. तो सेम लेवल प्लेइंग फील्ड कहां है. यहां जो मास लेवल पर दल बदल कराया जा रहा है वो भी भय और प्रलोभन पर ही है, बीजेपी ने पैसे की पेटियां खोल रखी हैं।

इधर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि बीजेपी छिंदवाड़ा से पांच लाख वोटों से जीतेगी. उधर कांग्रेस का दावा है कि छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ कम से कम एक लाख वोटों से जीत रहे हैं।

‘हजारों लोग बेरोजगार हुए’
भूपेंद्र गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस एक लाख मतों से हम जीतेंगे. बीजेपी के प्रचार में दम होता तो जो घोषणा अभी विधानसभा चुनाव में कर के गए थे वो पूरी करते. अमित शाह जी ने कहा था हम कोयले की खदान चालू कर देंगे, हजारों लोग बेरोजगार हुए हैं लेकिन खदान चालू नहीं हुई।

Share:

Gujarat: अरबपति व्यापारी 200 करोड़ रुपये की पूरी संपत्ति दान कर बने संन्यासी

Mon Apr 15 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। मोह-माया को त्यागने की कहानियां आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन अपने सामने ऐसा होते बहुत कम देखा होगा. गुजरात के एक अरबपति (A billionaire from Gujarat) ने ऐसी कहानियों को सच में तब्दील कर दिया है. अरबपति कारोबारी (Billionaire businessman) ने अब तक जीवन भर की कमाई (Lifetime earnings.) से जोड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved