नई दिल्ली. पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (‘Pushpa 2: The Rule’) थिएटर्स में तगड़ा धमाका करने के लिए तैयार नजर आ रही है. फिल्म का ट्रेलर (Trailer) आने के साथ ही इसके धांसू ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) बनने की गारंटी देने वाला महौल बनता नजर आने लगा है. अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा 2’ का इंतजार करने वालों के लिए अब अच्छी खबर ये है कि इससे क्लैश होने जा रही एकमात्र बड़ी फिल्म अब साइड हो गई है. यानी दिसंबर के पहले वीकेंड में अब ‘पुष्पा 2’ थिएटर्स (Theatres) में अकेली बड़ी फिल्म होगी.
पीछे हटी ‘छावा’, अब इस दिन होगी रिलीज
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अगली फिल्म, पीरियड ड्रामा ‘छावा’ (‘Chhava’), थिएटर्स में ‘पुष्पा 2’ के साथ क्लैश होने वाली थी. जहां विक्की कौशल की ‘छावा’ के लिए 6 दिसंबर की रिलीज डेट काफी पहले अनाउंस हो चुकी थी, वहीं अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ की दिसंबर रिलीज डेट बाद में अनाउंस की गई थी. इसकी रिलीज डेट भी पहले 6 दिसंबर अनाउंस की गई, मगर बाद में इसे एक दिन पहले, 5 दिसंबर के लिए शिड्यूल कर दिया गया.
‘पुष्पा 2’ जैसी बड़ी फिल्म के एक दिन बाद रिलीज होना किसी भी दूसरी फिल्म के लिए फायदे का सौदा नहीं कहा जा सकता. इसलिए पक्के फिल्म फैन्स और समझदार इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की राय यही थी कि ‘छावा’ के मेकर्स को अपनी फिल्म किसी और डेट पर रिलीज करनी चाहिए, जो एक दमदार फिल्म नजर आ रही है. इसे क्लैश की जिद में काम खराब नहीं करना चाहिए.
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पोस्ट में ‘छावा’ के टलने की खबर के साथ, फिल्म की नई रिलीज डेट भी शेयर की. उन्होंने बताया कि विक्की की फिल्म अब 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. ये रिलीज डेट इसलिए खास है क्योंकि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है. ‘छावा’ एक बायोपिक है और इसकी कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बेस्ड है. ऐसे में नई रिलीज डेट ‘छावा’ के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है.
बड़ा धमाका करने को तैयार ‘पुष्पा 2’
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का पूरा प्रमोशनल कैम्पेन ये इशारा कर रहा है कि इस फिल्म की ओपनिंग, इंडियन फिल्मों के कुछ बड़े रिकॉर्ड को चैलेन्ज कर सकती है. अल्लू अर्जुन की स्टारपावर और ‘पुष्पा’ की ब्रांड वैल्यू का जलवा लोगों ने कुछ ही दिन पहले फिल्म के ट्रेलर में देखा था. पहले 24 घंटे में यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज से ज्यादा लेकर आया ये ट्रेलर, इंडियन फिल्मों के सबसे व्यूज वाले फिल्म ट्रेलर्स में से एक बन चुका है.
फिल्म से श्रीलीला का आइटम नंबर भी हाल ही में रिलीज हुआ था और इस गाने को जनता खूब प्यार दे रही है. फिल्म का हर मैटेरियल जमकर वायरल हो रहा है और लोगों में अल्लू अर्जुन का भौकाल भी खूब बोल रहा है. ऐसे में ‘पुष्पा 2’ के पास इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved