• img-fluid

    छत्तीसगढ़ की ढोकरा कला, मेघालय शॉल… PM Modi ने ग्रीस के नेताओं को भेंट किए ये उपहार

  • August 26, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी ग्रीस यात्रा (Greece visit) के दौरान वहां के प्रमुख नेताओं को भारतीय शिल्पकाल (Indian craftsmanship) के उपहार (presented gifts) भेंट किए। पीएम मोदी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस (Prime Minister Kyriakos Mitsotakis), उनकी पत्नी मारेवा ग्रैबोव्स्की (his wife Mareva Grabowski) और ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू (Greek President Katerina Sakellaropoulou) को छत्तीसगढ़ की ढोकरा कला, मेघालय की शॉल और तेलंगाना की बीदरी कला की फूलदान गिफ्ट की।

    पीएम मोदी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस को ढोकरा कलाकृति भेंट की। इसे छत्तीसगढ़ के आदिवासी कारीगरों ने तैयार किया था। ये कलाकृतियां भारत के प्रागैतिहासिक कला रूपों में से एक हैं। मोहनजो-दारो और हड़प्पा की खोदाई से मिलीं नाचती हुई लड़की कलाकृतियों से मिलती जुलती हैं। ढोकरा कलाकृतियां हिंदू देवी-देवताओं और विभिन्न जानवरों की मूर्तियों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। इस शिल्प कला के कारीगर मुख्य रूप से मध्य और पूर्वी भारत में पाए जाते हैं।


    अनोखी और अद्भुत कला
    ढोकरा कला, छत्तीसगढ़ की सबसे प्रसिद्ध कला है और एक अद्वितीय प्रकार की धातु की ढलाई है, जिसकी घरेलू और विदेशी बाजारों में बड़ी मांग है। झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के आदिवासियों में भी यह कला प्रसिद्ध है। ढोकरा कला हस्तकला उत्पाद आधारित हैं।

    शाही वंशावली से जुड़ी है मेघालय शॉल
    प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रीस के पीएम की पत्नी मरेबा ग्रेबोवस्की को मेघालय का बना शॉल उपहार में दिया। मेघालय शॉल के साथ एक समृद्ध इतिहास और सदियों पुरानी शाही वंशावली की परंपरा जुड़ी हुई है। मेघालय शॉल मूल रूप से खासी और जयंतिया राजघराने के लिए बुने जाते थे। ये शॉल उनकी हैसियत और शक्ति का प्रतीक माने जाते थे, जो औपचारिक ‘अवसरों और त्योहारों पर पहने जाते थे।

    इनकी खासियत यह है कि इनकी डिजाइन में प्रतीकों का सहारा लिया जाता है। मेघालय के शॉल काफी नरम व गर्माहट के लिए प्रसिद्ध है। ताकत और शक्ति के प्रतीक के तौर पर शॉल पर बाघ और हाथी के चित्र बनाए जाते हैं, जबकि शॉल पर बने फूलों के पैटर्न सुंदरता और कृपा को दर्शाते हैं।

    वहीं, पीएम मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना को तेलंगाना की प्रसिद्ध बीदरी कला की फूलदान जोड़ी गिफ्ट की।

    Share:

    लखनऊ-रामेश्वरम ट्रेन में भीषण आग से 8 यात्रियों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

    Sat Aug 26 , 2023
    मदुरै। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन (Madurai railway station in Tamil Nadu) के लखनऊ से रामेश्वरम जा रही पुनालुर मदुरै एक्सप्रेस (Punalur Madurai Express going from Lucknow to Rameswaram) में आग लग गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में ज्यादातर लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved