• img-fluid

    छत्तीसगढ़ की दमयंती चलाती हैं JCB, अब जाएंगी जापान

  • July 01, 2024

    राजनांदगांव (Rajnandgaon)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले (Rajnandgaon district) में एक ऐसी महिला हैं जो जेसीबी चलाती हैं. लोग उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं. वो जेसीबी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं. समाज की कुरीतियों से ऊपर उठकर महिला ने अपना कमाल दिखाया है. इतना ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में जेसीबी चलाकर उन्होंने कई अवॉर्ड अपने नाम किया है. दमयंती सोनी छोटे से गांव खैरझिटी की रहने वाली है. 61 साल की दमयंती सोनी जेसीबी चलाती हैं.

    राजनांदगांव जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव खैरझिटी की रहने वाली 61 साल की दमयंती सोनी जेसीबी दीदी के नाम से मशहूर है. जिले सहित प्रदेश में अपनी पहचान बन चुकी दमयंती सोनी जेसीबी चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है. पति की मौत के बाद 2012 से ही दमयंती सोनी जेसीबी चला रही है. दमयंती सोनी अपने बेटे और बेटी के साथ रहती है.



    दमयंती सोनी ने खुद खरीदी जेसीबी
    अपनी कड़ी मेहनत से दमयंती सोनी ने खुद एक जेसीबी खरीदा है. वो आज दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में दमयंती सोनी ने जेसीबी चलाकर कई अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं अब जापान में भी दमयंती सोनी अपना कमाल दिखाएंगी. आर्थिक तंगी के कारण दमयंती सोनी साल 2020 और 2023 में जापान नहीं जा पाई थी.

    उन्हें जापान से आमंत्रण मिला था. वहीं कुछ दिन पहले रायपुर में हुए मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में दमयंती सोनी ने अपनी समस्या मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बताई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि आने वाले समय में दमयंती सोनी जापान जाकर पूरे छत्तीसगढ़ सहित जिले का नाम रोशन करेंगी. सीएम हाउस ने आवश्यक दस्तावेजों के साथ उन्हें बुलाया है. इसके बाद पासपोर्ट और वीजा बनवाया जाएगा. अब दमयंती जापान में आयोजित होने वाले एक्सपो में शामिल होंगी.

    Share:

    शेयर बाजार की मजबूत शुुरुआत; निफ्टी 24000 के पार, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा

    Mon Jul 1 , 2024
    नई दिल्ली। शेयर बाजार (stock market) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान (Green marks) पर कारोबार होता दिख रहा है। शुरुआती कारोबार (business) में उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार में खरीदारी लौटती दिख रही है। सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर सेंसेक्स 198.05 (0.25%) अंकों की बढ़त के साथ 79,230.78 पर कारोबार करता दिखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved