• img-fluid

    छत्तीसगढ़ की कंपनी इंदौर में बनाएगी 21 मंजिला आईटी पार्क

  • March 28, 2023

    • 390 करोड़ की भव्य इमारत को 425 करोड़ में बनाने का ऑफर दिया

    इंदौर (Indore)। पूर्वी रिंग रोड (Eastern Ring Road) स्थित क्रिस्टल आईटी पार्क (Crystal IT Park) के पीछे 21 मंजिला इमारत में बनने वाले आईटी पार्क-3 का काम छत्तीसगढ़ की कंपनी को देने की तैयारी हो गई है। मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) ने अप्रैल में सबसे न्यूनतम दरों में काम करने वाली रायपुर की एजेंसी को ठेका देने का निर्णय लिया है। विभाग ने इस इमारत को बनाने की अनुमानित लागत 390 करोड़ रुपए आंकी थी और कंपनी ने 425 करोड़ रुपए में नया आईटी पार्क बनाने का ऑफर दिया है।

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रायपुर की एजेंसी की दरें सबसे कम हैं, इसलिए उसे ही काम सौंपा जाएगा। फिलहाल एमपीआईडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषसिंह निजी यात्रा पर विदेश गए हैं। उनके आते ही कंपनी को वर्कऑर्डर दे दिया जाएगा। अनुबंध आदि की औपचारिकता और मोबिलाइजेशन के बाद आगामी दो महीनों के भीतर कंपनी इंदौर में आईटी पार्क बनाने का काम शुरू कर देगी। यह पार्क जी प्लस 21 ऊंचाई का होगा। चार कंपनियां इस काम को लेने की दौड़ में थीं। कंपनी को ढाई साल में यह इमारत बनाकर तैयार करना होगी। इसका निर्माण साढ़े तीन से चार एकड़ जमीन पर होगा।


    बड़ी कंपनियों को मिलेगी जगह
    अफसरों का कहना है कि फिलहाल इंदौर में काम करने की इच्छुक बड़ी आईटी कंपनियों को देने के लिए एमपीआईडीसी के पास बड़ी जगह उपलब्ध नहीं है। कई कंपनियों को निजी इमारतों में किराए की जगह लेकर काम करना पड़ा है। आईटी पार्क-3 यह कमी पूरी कर देगा। एमपीआईडीसी मध्यम और छोटे आकार की आईटी कंपनियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में भी जी प्लस 8 आकार का आईटी पार्क बनाने की तैयारी कर रहा है। उसके लिए भी टेंडर प्रक्रिया अंतिम दौर में है। पांच कंपनियों ने 40 करोड़ रुपए की इस इमारत को बनाने में रुचि ली है। अप्रैल में सबसे न्यूनतम दर में काम करने की पेशकश करने वाली एक कंपनी को काम सौंपा जाएगा।

    Share:

    हॉलीवुड जाने पर 'देसी गर्ल' ने तोड़ी चुप्पी तो कंगना ने दिया जवाब, कहा- सबको पता है करण जौहर...

    Tue Mar 28 , 2023
    डेस्क। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जब बॉलीवुड का अपना अच्छा-खासा करियर छोड़कर हॉलीवुड में जाने का फैसला किया तो हर कोई हैरान था। अब उन्होंने अपने इस निर्णय के पीछे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved