img-fluid

छत्तीसगढ़ के CM बघेल पर बरसाए गए ‘कोड़े’, जानिए पूरा मामला

November 15, 2020


रायपुर। देशभर में गोवर्धन पूजा का पर्व धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान छत्तीसगढ़ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप ही हैरान रह जाएंगे। दरअसल इस वीडियो में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेल बघेल के हाथ पर एक शख्स कोड़े (सांटा) बरसा रहा है और इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग भी एकत्र है। दरअसल छत्तीगढ़ में गोवर्धन पूजा पर एक परंपरा होती है जिसे कुम्हारी में सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा कहा जाता है।

इस वीडियो में सीएम भूपेश बघेल अपने हाथ आगे किए हुए हैं और एक शख्स उन पर कोड़े बरसा रहा है। दरअसल सीएम बघेल रविवार को दुर्ग जिले के जांजगिरी पहुंचे थे और यहां पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने पांरपरिक परंपरा निभाई। कहा जाता है कि यह गांवों की एक अनूठी परंपरा है जिसके पीछे यह मान्यता जुड़ी है कि इससे प्रदेश के लोगों का भला होता है और राज्य किसी भी विपदा से पार पा सकता है।

बघेल खुद ट्वीट कर इसका वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘हमेशा की तरह इस बार भी आज दुर्ग जिले के ग्राम जजंगिरी, कुम्हारी पहुंचकर सबकी मंगलकामना के लिए सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई। यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए मनाई जाती है।’

कोड़े बरसाने वाले ने छुए पैर
जब सीएम भूपेश बघेल पर कोड़े बरसाए जा रहे थे उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं थी जबकि सामने वाला पूरी ताकत से कोड़े मार रहा था। यहां तक कि बघेल ने जिस हाथ को सीधा किया था उसी पर कोड़े बरसाए जा रहे थे लेकिन उनका हाथ तक नहीं हिला। आराम से सांटे का प्रहार झेलने के बाद कोड़े बरसाने वाले शख्स ने सीएम के पैर छुए और आशीर्वाद लिया।

 

Share:

वित्त वर्ष 2020 -21 के पहले सात माह में सोने का आयात 47.42 प्रतिशत गिरा

Sun Nov 15 , 2020
नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल माह से लेकर अक्टूबर माह के दौरान सोने का आयात 47.42 प्रतिशत घटकर 9.28 अरब डॉलर रह गया। गत वर्ष की समान अवधि के दौरान सोने का आयात 17.64 अरब डॉलर रहा था। हालांकि अक्टूबर 2020 में सोने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved