img-fluid

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने कर्मचारियों को दी चुनाव से पहले बड़ी सौगात, बढ़ा दिया DA

July 20, 2023

रायपुर (raipur) । छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) ने अपने कर्मचारियों के लिए पिटारा खोल दिया है। भूपेश बघेल सरकार ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले सभी सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) और पेशनरों को खुशखबरी देते हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को सूबे के सीएम भूपेश बघेल ने इस बाबत ऐलान किया। रायपुर स्थित विधानसभा में उन्होंने अनुपूरक बजट (6031 करोड़ रुपए का) पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए शासकीय कर्मियों के हित में बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने शासकीय कर्मियों के लिए चार प्रतिशत डीए वृद्धि के साथ ही सातवें वेतनमान के मुताबिक आवास भाड़ा भत्ता देने का ऐलान किया। उन्होंने शासकीय कर्मियों के साथ ही संविदा कर्मी, दैनिक वेतन भोगी सहित सभी वर्गों के कर्मियों के लिए वेतन वृद्धि की घोषणाएं की।

सीएम ने इसके साथ ही राज्य के 37 हजार संविदा कर्मियों के एकमुश्त संविदा वेतन में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया। वैसे, इससे सूबे के राजकोष पर 350 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान दैनिक वेतन भोगियों के वेतन में चार हजार रुपए की मासिक वृद्धि की घोषणा की, जिससे 240 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को करना पड़ेगा।



राज्य सरकार की तरफ से प्रस्तुत इस अनुपूरक बजट में 1650 अतिथि शिक्षकों के मानदेय में दो हजार रुपए मासिक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि छह हजार पटवारियों को पांच सौ रुपए मासिक संसाधन भत्ता मिलेगा। अनुपूरक बजट के अनुसार राज्य के सभी शासकीय सेवकों को छठवें वेतनमान की जगह पर सातवें वेतनमान पर बी श्रेणी शहर के लिए नौ प्रतिशत और सी व अन्य शहरों के लिए छह प्रतिशत आवास भाड़ा भत्ता दिया जाएगा। हालांकि, इससे 265 करोड़ रुपए का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को करना पड़ेगा।

वहीं, राज्य के सभी पुलिस आरक्षकों को आठ हजार रुपए किट वार्षिक भत्ता दिया जाएगा। मितानिन ट्रेनर, ब्लॉक कोआर्डिनेटर और हेल्प डेस्क आपरेटर को हर दिन दैनिक प्रोत्साहन भत्ता 100 रुपए दिया जाएगा, जिसपर 11 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा।

सबसे रोचक बात यह है कि मुख्यमंत्री की ओर से यह कदम तब उठाया गया है, जब छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि चुनावों से पहले सीएम बघेल ने ऐसा कर के सरकारी कर्मचारियों को लुभाने का बड़ा दांव चला है।

Share:

जैन मुनि की हत्या के विरोध में रीगल पर प्रदर्शन, कारोबार बंद रख किया प्रदर्शन; हाथों में तख्तियां, संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा

Thu Jul 20 , 2023
इंदौर। कनार्टक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में पूरे देश में जहां जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन किया, वहीं इंदौर में भी जैन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और समाज के लोग इकट्ठा होकर ज्ञापन देने कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। इसके चलते रीगल तिराहे पर चक्काजाम की स्थिति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved