रतलाम। जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के गांव बिरमावल में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाशों ने गोपाल सोनी की ज्वेलरी की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशो ने पहले बाहर लगे केमरे के मुंह उपर किए, बाद में शटर उचकाकर दुकान में घुसे, लाकर तोड़ा और मात्र 5 मिनट 24 सेंकड में वारदात को अंजाम देकर तीन झोलों में सोने, चांदी के आभूषण लेकर चंपत हो गए। पुलिस के अनुसार, ज्वेलर्स गोपाल सोनी की दुकान नीचे ओर उपरी मंजिल पर निवास है। घटना के एक मिनट बाद ही आवाज आने पर बाहर आकर देखा तो पता चला, तब तक बदमाश भाग चुके थे। वारदात में कितनी राशि के आभूषण चोरी हुए हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात में 12 से 15 लाख रुपये के आभूषण चोरी होने का अंदेशा जताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ पुलिस मानसिंह चोहान, टीआई अमित शर्मा मोके पर पहुंचे । फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा जांच की जा रही है। (हि.स.)