रायपुर (छत्तीसगढ़) । दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा और बीजापुर में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ मंगलवार सुबह से डीआरजी (DRG) का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है । बस्तर में दो स्थानों पर मुठभेड़ (Encounter) जारी है। तेलंगाना के मुलगु जिले से निकली ग्रेहाउंड की टीम के साथ बीजापुर (bijapur) के उसुर इलाके के जंगलों में हुई मुठभेड़ में एटूनगरम महबूबाबाद एरिया कमेटी का सचिव सुधाकर मारा गया है। मौके से एलएमजी रायफल भी बरामद हुई है। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।
सुकमा में भी एक महिला नक्सली की मारे जाने की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की है। जगदलपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है। मारजुम के जंगल को जवानों ने तीन तरफ से घेर रखा है। यहां नक्सलियों के बड़े समूह के होने की सूचना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved