रायपुर । टॉप नक्सली कमांडर हिडमा (Naxalite commander Hidma) के गांव पुवर्ती में नक्सलियों ने पुलिस कैंप (Police Camp) पर हमला (Attack) करने की कोशिश की. इस कैंप की स्थापना इसी साल की गई है. यह पहली बार है, जब इस तरह का कोई प्रयास किया गया है. नक्सलियों के हमले के बाद सुरक्षा बलों (Security Forces) ने जवाबी कार्रवाई की.
नक्सलियों ने किए 15-20 राउंड फायर
जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सलियों को वहां से भागना पड़ा. 20 मिनट तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों, जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. हालांकि इस मुठभेड़ में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.
पुलिस की ओर से शुक्रवार को जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया, ‘आज 13 सितंबर को देर शाम करीब 6:30-7:00 बजे नक्सलियों द्वारा थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा कैंप पर हमला किया गया. नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को जान से मारने की नियत से यूबीजीएल से 15-20 राउंड फायर किया गया.’
जवाबी कार्रवाई से भाग खड़े हुए नक्सली
पुलिस ने बताया, ‘जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों द्वारा भी आत्मरक्षा में फायर किया गया. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से नक्सली जंगल-झाड़ी व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. इस घटना में सुरक्षा बलों की ओर से कोई भी हताहत नहीं हुआ.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved