• img-fluid

    छत्तीसगढ़ : SP के घर के पास स्थित सांसद के घर चोरों का धावा

  • March 21, 2022

    अंबिकापुर। अब नेताओं के शासकीय आवाज भी सुरक्षित नहीं रह गए है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम(Rajya Sabha MP Ramvichar Netam) के घर में चोरों ने धावा बोल दिया. जहां शातिर चोरों ने सांसद रामविचार नेताम (MP Ramvichar Netam) के घर से सोने चांदी के जेवरात(gold silver jewelry) सहित 2 नग हीरे के अंगूठी (2 nos diamond ring) पर हाथ साफ कर दिया. शिकायत मिलने पर गांधीनगर पुलिस (Gandhinagar Police) ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.



    घटना 18 मार्च की दरमियानी रात की है. जानकारी के अनुसार, 18 मार्च की रात गांधीचौक स्थिति रामविचार नेताम के शासकीय आवास का मुख्य दरवाजा बाहर से लॉक था. अंदर के दरवाजो में भी ताला लगा हुआ था. सुरक्षा गार्ड मकान से लगे गार्ड रूम में सो रहे थे. इसी बीच शातिर चोरों ने मौके का फायदा उठाकर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.
    चोरों ने अंदर रखा सारा सामान भी इधर-उधर फेंक दिया था. पुलिस का कहना है कि चोर बंगले के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे CCTV भी खंगाले जा रहे हैं.
    राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का जहां सरकारी बंगला है, वह इलाका शहर का VVIP जोन है. सांसद के सरकारी बंगले के पीछे एडिशनल एसपी का आवास है. जबकि पास में ही SDM, पुलिस अधीक्षक और जज का भी बंगला है. वहीं से कुछ मीटर की दूरी पर सर्किट हाउस है. फिलहाल इस वारदात के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है.

    Share:

    केजरीवाल ने भाजपा को घेरा, कहा- भाजपा 4 राज्यों में सरकार तक नहीं बना पाई, इधर भगवंत मान ने काम शुरू कर दिया

    Mon Mar 21 , 2022
    नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने भाजपा(BJP) पर तंज कसते हुए कहा है कि पंजाब में भगवंत मान (Bhagwant Mann in Punjab) की सरकार ने काम भी शुरू कर दिया है जबकि 4 राज्यों में जीत दर्ज कर चुकी भाजपा(BJP) अब तक सरकार भी नहीं बना पाई है. अरविंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved