• img-fluid

    Chhattisgarh: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 13 नक्सली गिरफ्तार, हड़मा पर था दो लाख का इनाम

  • November 30, 2024

    बीजापुर.  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को एक ऑपरेशन के बाद 13 नक्सलियों (13 Naxalites) को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक पर 2 लाख रुपये का इनाम भी था. इन गिरफ्तारियों को तीन अलग-अलग स्थानों पर अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार, तीन नक्सलियों को तर्रेम थाना क्षेत्र, जबकि पांच-पांच को आवापल्ली और जांगला थाना क्षेत्रों से पकड़ा गया है.

    न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और इसकी विशेष इकाई कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action) ने संयुक्त रूप से इन ऑपरेशनों को अंजाम दिया. गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली 19 से 40 साल की उम्र के हैं.

     पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नक्सलियों में कोसा पुनेम उर्फ हड़मा (40) शामिल है, जो प्रतिबंधित संगठन के जगरगुंडा एरिया कमेटी का सदस्य है. उस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से दो टिफिन बम, विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटर कॉर्ड और माओवादी प्रचार सामग्री बरामद की गई है.

    पुलिस का कहना है कि ये नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे हैं और इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को कमजोर करने में मदद मिलेगी. सुरक्षा बलों ने इन गिरफ्तारियों को एक बड़ी सफलता बताई है.

    गिरफ्तार नक्सलियों से हो रही पूछताछ
    वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है और नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ जारी है, जिससे उनके नेटवर्क और आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है.

    यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल करने के सरकार और सुरक्षा बलों के प्रयासों का हिस्सा है. स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की है और इसे नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया है.

    Share:

    Israel-Hamas : इस्राइली हमले में 40 फलस्तीनी नागरिकों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

    Sat Nov 30 , 2024
    काहिरा। इस्राइली ( Israeli) सैन्य हमलों (Military Attacks) में गाजा पट्टी (Gaza Strip) में 40 फलस्तीनी (40 Palestinian) नागरिक (civilians) मारे गए हैं। इनमें से अधिकांश नुसेरात शिविर में रहने वाले थे। फलस्तीनी स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 19 शव बरामद कर लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस्राइली सेना गुरुवार देर रात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved