img-fluid

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में 3 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

April 29, 2024

रायपुर (Raipur) । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा जिले (Bemetara district) में सड़क दुर्घटना (road accident) में 5 महिलाओं और 3 बच्चों की मौत हो गई है और 23 अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कठिया गांव के पास एक पिकअप वाहन रविवार रात एक अन्य मालवाहक वाहन से टकरा गया जिसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य लोग घायल हो गए।


उन्होंने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पथर्रा गांव के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने तिरैया गांव गए थे और रविवार रात जब वे लौट रहे थे तभी पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़े एक छोटे ट्रक से टकरा गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिनकी पहचान भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अग्निया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (पांच), रिकेश निषाद (छह) और ट्विंकल निषाद (छह) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 23 अन्य लोग घायल हो गए।

Share:

हार्ट डिसीस से बचाते हैं ये 5 फूड, दिल की नसों में जमी गंदगी को करते हैं साफ

Mon Apr 29 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। कोरोनरी आर्टरी डिसीस (Coronary artery disease), जिसे हार्ट ब्लॉकेज (Heart blockage) के रूप में भी जाना जाता है, एक गंभीर कंडीशन है जो तब होती है जब आपके दिल (Heart) को खून की सप्लाई (blood supplying) करने वाली धमनियां सिकुड़ने या बंद (Arteries shrinking or closing) होने लगती हैं. यह अचानक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved