सुकमा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों (Naxalites) के हौसले दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला रविवार का है जहां सुकमा(Sukma) के नेशनल हाइवे पर शाम अंधेरा होते ही नक्सलियों (Naxalites) ने जमकर उत्पतात मचाया. यहां के NH30 पर दरभागुड़ा और लेंड्रा के बीच हाईवा और ट्रेलर जैसी 8 से 10 गाड़ियों को आग (fire) लगा दी. पुलिस(Police) और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक ये घटना शाम 7 बजे के बाद हुई है. इस घटना में ट्रक जैसे बड़े वाहन पूरी तरह जल गए.
आपको बता दें कि इन इलाकों में नक्सलियों ने भारत बंद करने की धमकी दी थी, और आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक शाम को जब नेशनल हाइवे से ट्रक गुजरने लगे तो इनके सामने भारी संख्या में नक्सली आ गए. जिन्होंने ड्राइवरों को गाड़ी से उतारकर धमकाया, और ट्रकों को जलाना शुरू कर दिया. आगजनी से घबराए हुए ड्राइवर घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर एर्राबोर थाने पहुंचे और सारी बातें पुलिस को बताईं. बता दें कि इससे पहले शनिवार को छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित कामतेड़ा में नक्सलियों ने बीएसएफ कैम्प पर फायरिंग कर दी थी. वहीं 3 अप्रैल को भी छत्तीसगढ़ में सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया था, जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद 11 अप्रैल को दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों को नुकसान पहुंचा था. वहीं, बीते शुक्रवार नक्सलियों ने एक ट्रेन को जंगल में रोककर एक इंजन और बोगी को डीरेल कर दिया था.