img-fluid

छत्‍तीसगढ़ : नक्सलियों ने आदिवासी समाज प्रमुखों को मौत की सजा का फरमान किया जारी

October 23, 2020

नारायणपुर । जिले के छोटेडोंगर में बैनर और पर्चा लगाकर नक्सलियों की आमदाई एरिया कमेटी ने चार आदिवासी समाज प्रमुखों पर खनन कंपनी को मदद करने का आरोप लगाते हुए सामाजिक बहिष्कार करने तथा जन अदालत में मौत की सजा देने का फरमान जारी किया है। इससे छोटेडोंगर के इलाके में दहशत व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंधेरीआमदाई घाटी के खदान को लेकर नक्सली पिछले दो दशक से विरोध जता रहे हैं। खदान तक पहुंच मार्ग बनाने गए ठेकेदारों और सुपरवाइजरों को पूर्व में मारपीट कर भगा दिया था। निको कंपनी के वाहनों को आग के हवाले भी किया जा चुका है। वहीं नक्सलियों ने छोटे डोंगर के लौह अयस्क खनन के लिए कार्यकर रही निको कंपनी की मदद करने वाले छोटे डोंगर हल्बा समाज अध्यक्ष तिलन बेलसरिया, हल्बा समाज अध्यक्ष अशोक नाग, राउत समाज अध्यक्ष तिलसू, कलार समाज अध्यक्ष धौड़ाई के नारायण नाग और छोटे डोंगर के सागर साहू को समाज से इनका बहिष्कार कर जन अदालत में मौत की सजा देने का फरमान जारी किया है।

बस्तर आई जी सुंदर राज पी ने आदिवासी समाज के चार प्रमुखों के नाम पर नक्सलियों के आमदाई एरिया कमेटी के नाम पर पर्चा मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जांच की जा रही है।

Share:

‘टू प्लस टू’ वार्ता के दौरान अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्री प्रधानमंत्री से भी करेंगे मुलाकात

Fri Oct 23 , 2020
नई दिल्ली । अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और रक्षा मंत्री मार्कस एस्पर अपने भारतीय समकक्षों के साथ ‘टू प्लस टू’ महत्वपूर्ण बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संयुक्त रूप से मुलाकात करेंगे। भारत और अमेरिका अपनी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के तहत आगामी 27 अक्टूबर को तीसरी ‘टू प्लस टू’ बैठक करेंगे, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved