रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। वहीं पता चला है कि नक्सलियों के कब्जे में अभी 16 ग्रामीण और हैं लेकिन आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने दो ग्रामीणों की हत्या होने की पुष्टि की है। आगे की जांच की जा रही है।
बीजापुर के एसपी कमल लोचन कश्यप ने बताया कि घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की है। आज शनिवार की सुबह दो लोगों के परिजनों ने गंगालूर थाने में आकर घटना की सूचना दी है। शुक्रवार की शाम मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने चार लोगों की हत्या कर दी। पुलिस फोर्स घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने दो दिन पहले मेटापाल और पूसनार गांव से 25 ग्रामीणों को अगवा किया था। शुक्रवार की शाम इनमें से 4 लोगों की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी गई। 16 ग्रामीण अब भी नक्सलियों के कब्जे में हैं। बाकी के बारे में कुछ पता नहीं चला है। लेकिन एसपी कश्यप ने ग्रामीणों के अगवा होने की पुष्टि नहीं की है। उनका कहना है कि नदी पार का मामला है। विस्तृत ब्यौरे का इन्तजार है। कार्रवाई की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved