सुकमा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) में सुरक्षाबलों (security forces) ने एक मुठभेड़ में नक्सली (Naxalite) को मार गिराया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के तुमार गट्टा और सिंगावरम गांवों के पास जंगल में हुई. यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब जब जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने बताया कि जगरगुंडा एरिया कमेटी से जुड़े माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार रात को ऑपरेशन शुरू किया गया था. उन्होंने कहा, गोलीबारी की घटना के बाद एक नक्सली का शव बरामद हुआ है.
मारे गए नक्सली के पास सुरक्षाबलों ने एक लोडेड बंदूक, एक वायरलेस सेट, विस्फोटक और नक्सलियों से संबंधित सामग्री बरामद की है. अधिकारी ने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है.
वहीं इस एनकाउंट को लेकर पुलिस ने कहा कि इस घटना के साथ ही इस साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 142 नक्सलियों को मार गिराया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved