img-fluid

छत्तीसगढ़ : नारायणपुर जिले में नक्सलियों के लगाए IED विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत, तीन घायल

January 11, 2025

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले (Narayanpur district) में शुक्रवार को नक्सलियों (Naxalites) द्वारा लगाए गए दो अलग-अलग स्थानों पर हुए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट (Explosion) में एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.

एक रिपोर्ट के मुताबिक नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र के कुरुषनार गांव में आईईडी के विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

इसी इलाके में आदेर-इतुल सड़क पर हुए दूसरे विस्फोट में 20 साल का शुभम पोडियम गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, शुभम ने गलती से एक आईईडी पर कदम रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया. शुभम को पहले ओरछा के अस्पताल ले जाया गया और बाद में नारायणपुर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया.


नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगल के अंदरूनी इलाकों में सड़कों और कच्चे रास्तों पर आईईडी बम लगाते हैं. बस्तर क्षेत्र, जिसमें नारायणपुर समेत सात जिले शामिल हैं, लंबे समय से नक्सल हिंसा का केंद्र रहा है. हालांकि, इन विस्फोटों के शिकार अक्सर निर्दोष ग्रामीण भी बन जाते हैं.

6 जनवरी को नक्सलियों ने राज्य के बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिया था. इस घटना में आठ पुलिसकर्मी और एक गाड़ी चालक की मौत हो गई थी. इस तरह के आईईडी विस्फोट न केवल सुरक्षा बलों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं. घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

Share:

Milkipur by-election: बसपा ने की चुनाव न लडऩे की घोषणा, अब सपा और भाजपा में सीधी टक्कर

Sat Jan 11 , 2025
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (BSP) अयोध्या की मिल्कीपुर (Milkipur) विधानसभा सीट (Assembly Seat) पर होने वाला उपचुनाव (by-election) नहीं लड़ेगी। पहले पार्टी ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रामगोपाल कोरी (Ram Gopal Kori) को उपचुनाव लड़वाने का फैसला लिया था, जिन्होंने जमकर प्रचार भी किया था। नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved