img-fluid

छत्तीसगढ़: दो कलेक्टर और तीन एसपी के नामों पर लगेगी मुहर, पैनल भेजा गया

October 13, 2023

रायपुर। दो कलेक्टर व तीन एसपी (Two collectors and three SP) के नामों पर आज चुनाव आयोग (election Commission) मुहर लगा सकता है। देर शाम चुनाव आयोग ने नामों का पैनल भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक जिन नामों का पैनल भेजा गया है, उनमें अय्याज तंबोली, सारांश मित्तर, एस राठौर, जितेंद्र शुक्ला व रमेश शर्मा के नाम हैं। हालांकि उनमें से ही किसी एक नाम पर चुनाव आयोग (election Commission) मुहर लगायेगा या फिर नया पैनल मंगायेगा, ये तो आयोग का विशेषाधिकार है,


जहां तीन जिलों के एसपी का सवाल है, तो राज्य सरकार (state government) की तरफ से 9 नामों की अनुशंसा भेजा गयी है। सूत्रों के मुताबिक एसपी के लिए प्रस्तावित नामों में मोहित गर्ग, गिरजाशंकर जायसवाल, भोजराम पटेल, जितेंद्र शुक्ला, सूरज सिंह परिहार व चार प्रमोटी IPS के नाम भेजे गये हैं। इनमें से जितेंद्र शुक्ला व सूरज सिंह परिहार लंबे समय से फील्ड से दूर हैं। चर्चा है कि कल तक नामों पर आयोग कुछ डिसीजन ले सकता है।

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लेते हुए बिलासपुर व रायगढ़ के कलेक्टर सहित राजनांदगांव, कोरबा और दुर्ग के एसपी को हटाने का आदेश दिया था। वहीं फूड विभाग के स्पेशल सेकरेट्री व दुर्ग और बिलासपुर के एडिश्नल एसपी को भी आयोग ने हटा दिया था। आयोग ने उन पदों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल भी मंगाया था। आयोग के निर्देश पर नामों का पैनल भेज दिया गया है।

Share:

"उप-डाकघर" जिला कोर्ट, इन्दौर में काउंटर और कर्मचारी बढ़ाने की मांग

Fri Oct 13 , 2023
उप- डाकघर का कार्य का समय भी कोर्ट समय अनुसार शाम 05:30 तक करने की मांग…. इन्दौर। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया (Advocates Association President Gopal Kacholia) ने बताया कि संभागायुक्त कार्यालय (Divisional Commissioner’s Office) परिसर इन्दौर में स्थित “इन्दौर जिला कोर्ट” (“Indore District Court”) उप-डाकघर में एक काउंटर और कर्मचारी की कमी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved