• img-fluid

    Chhattisgarh Marwahi by-election: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन

  • October 31, 2020

    रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने मरवाही उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करने का फैसला किया है। इस संबंध में अमित जोगी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपनी मां और पार्टी की वर्तमान सुप्रीमो अजीत जोगी की विधवा व छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ विधायक डॉक्टर रेणु जोगी भी इस निर्णय से सहमत हैं।
    उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की देर रात जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और सचिव राजेश राय ने निर्णय लिया और इसकी जानकारी अध्यक्ष अमित जोगी को दी। इससे पहले पार्टी की भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह से करीब एक घंटे चर्चा हुई। उसके बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने इस निर्णय पर अपनी सहमति दे दी।
    अमित जोगी ने शनिवार को जारी बयान में कहा है कि हालांकि वैचारिक रूप से क्षेत्रीय दल और राष्ट्रीय दल में स्थाई समझौता संभव नहीं है, बशर्ते राष्ट्रीय दल हमारी स्वराज की भावना का सम्मान करे। उन्होंने कहा है कि वर्तमान परिपेक्ष्य में कांग्रेस ने उनके स्वर्गीय पिता अजीत जोगी के अपमान को अपने प्रचार का मुख्य केंद्र बिंदु बना दिया है और उनके परिवार को चुनाव के मैदान से छल पूर्वक बाहर कर दिया गया। ऐसी परिस्थिति में यह निर्णय स्वाभाविक और सर्वमान्य है।
    अमित जोगी ने कहा कि इस निर्णय से मरवाही की जनता को अपनी इच्छा अनुसार विधायक चुनने का अवसर मिलेगा। अमित ने मरवाही की जनता को कांग्रेस के विरोध में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि वे कांग्रेस का जनता से लूटा पैसा, साड़ी, शराब तथा 15 हजार रुपये प्रति वोट जरूर लें, लेकिन उनके बहकावे और धमकी में न आएं। अपना मत उनके पिताजी को अपमानित करने वालों के खिलाफ दे।
    अमित ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नियति और भविष्य मरवाही की जागरूक जनता के हाथों में है और उन्हें विश्वास है कि वह हमेशा उनके परिवार के सम्मान की रक्षा करेगी।(हि.स.)

    Share:

    उप्र : बलिया में रेत पर सरदार पटेल की कलाकृति उकेर कर दिया एकता का संदेश

    Sat Oct 31 , 2020
    बलिया । देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती शनिवार को बलिया में अनोखे अंदाज में मनायी गई। मशहूर रेत कलाकार रूपेश सिंह ने रेत पर सरदार पटेल की कलाकृति उकेर कर उन्हें याद किया, जिसे देखने लोग उमड़ पड़े। काशी विद्यापीठ में कला के छात्र जिले के खरौनी निवासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved