img-fluid

छग शराब घोटाला: नेता-अफसरों ने की 2161 करोड़ की हेराफेरी, 13 हजार पन्नों का आरोपपत्र दाखिल

July 07, 2023

रायपुर (Raipur)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate – ED) ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले (Chhattisgarh liquor scam) में राज्य के वरिष्ठ नौकरशाहों (bureaucrats), नेताओं (politicians) और उनके सहयोगियों व उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 2,161 करोड़ रुपये का हेरफेर (Rs 2161 crore corruption ) किया। घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में ईडी ने मंगलवार को विशेष अदालत में 13 हजार पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया। ईडी के अनुसार सभी आरोपी एक सिंडिकेट चला रहे थे। इनकी भ्रष्ट गतिविधियों से 2019-23 के बीच सरकारी खजाने को नुकसान हुआ।

ईडी ने कहा, उत्पाद शुल्क विभाग की जिम्मेदारियां शराब की आपूर्ति को विनियमित करना, जहरीली शराब की त्रासदियों को रोकने के लिए गुणवत्तापूर्ण शराब की आपूर्ति सुनिश्चित करना व राज्य के लिए राजस्व अर्जित करना है, लेकिन आईएएस अफसर अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर के आपराधिक सिंडिकेट ने इन उद्देश्यों को उलट दिया। टुटेजा हाल में सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने शराब नीति को इच्छानुसार बदला और जमकर लाभ कमाया।


मोटा कमीशन देने वालों से खरीदी गई शराब
प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपपत्र में दावा किया है कि साजिश के तहत सिर्फ मोटा कमीशन देने वाले निर्माताओं से शराब खरीदी गई। छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लि. (सीएसएमसीएल) के एमडी अरुणपति त्रिपाठी केवल पसंदीदा निर्माताओं से शराब खरीदते थे, जबकि कमीशन नहीं देने वालों को दरकिनार कर देते थे। अनवर ढेबर यह कमीशन इकट्ठा करता था और उसमें से बड़ा हिस्सा सत्ता में मौजूद राजनीतिक दल के साथ साझा करता था। सिंडिकेट ने सीएसएमसीएल संचालित दुकानों के माध्यम से बेहिसाब अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की साजिश रची।

आरोपपत्र में इनके भी नाम
ईडी के आरोपपत्र में कांग्रेस नेता और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड (सीएसएमसीएल) के प्रबंध निदेशक अरुणपति त्रिपाठी, शराब व्यवसायी त्रिलोक सिंह ढिल्लन, होटल व्यवसायी नितेश पुरोहित और अरविंद सिंह का नाम है।

Share:

Maharashtra: अजित पवार ने पेश किया पुरानी NCP पर दावा, मुम्बई-पुणे में अध्यक्ष नियुक्त

Fri Jul 7 , 2023
मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Political) इन दिनों गरमाई हुई है। शरद पवार (Sharad Pawar) से अलग हुए अजित पवार (Ajit pawar) ने 24 साल पुरानी एनसीपी (NCP) और उसके चुनाव चिन्ह पर दावा (Claim on symbol) पेश किया है। अजित पवार ने मुंबई और पुणे अध्यक्ष की नियुक्ति की है। पार्टी के एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved