रायपुर (Raipur)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री चेहरे (Chief Minister faces.) को लेकर मंथन जारी है। वहीं भाजपा (BJP) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति (Appointment of supervisors) कर दी है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रविवार को विधायक दल की बैठक है। इसके लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है, जो विधायकों की बैठक लेंगे। बैठक में सीएम का नाम तय होने की उम्मीद है। बैठक दोपहर को है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चेहरा तय करने के लिए भाजपा ने पर्यवेक्षकों के नामों का एलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक बनाया गया है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन और नियुक्त पर्यवेक्षक साथ में बैठक करेंगे।
तीनों पर्यवेक्षकों के साथ 10 दिसंबर रविवार को विधायक दल की बैठक होगी। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का नाम अर्जुन मुंडा केंद्रीय जनजातीय मंत्री, सर्वानंद सोनोवाल केंद्रीय आयुष मंत्री और दुष्यंत कुमार गौतम राष्ट्रीय महासचिव तय करेंगे।
सीएम चेहरे के लिए ये नाम चर्चा में
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कई नाम चर्चा में है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, रामविचार नेताम, अरुण साव और ओपी चौधरी का नाम शामिल हैं।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचेंगे दिग्गज नेता
भजपा ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर दी है। नियुक्त पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे। बैठक में सीएम के नाम का एलान किया जा सकता है। इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत संगठन के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। तीनों राज्यों में होने वाले शपथ ग्रहण का कार्यक्रम के लिए तारीख को लेकर चर्चा किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved