img-fluid

छत्तीसगढ़ : शादी का खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग, 37 बच्चों सहित 51 लोगों हुए बीमार, होने लगे उल्टी-दस्त

  • April 26, 2025

    कोरबा । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले (Korba district) में एक शादी में परोसा गए खाने (Food) ने कुल 51 लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया. दरअसल, यहां खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के चलते 37 बच्चों समेत कुल 51 लोग बुरी तरह बीमार पड़ गए. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है. एक अधिकारी ने बताया कि सभी को कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है.

    उन्होंने बताया कि गुरुवार रात उरगा पुलिस थाने के अंतर्गत पहरीपारा गांव में एक शादी समारोह आयोजित किया गया था. यहां दावत में खाना खाने के बाद कुछ मेहमानों ने उल्टी और दस्त की शिकायत की. अस्पताल अधीक्षक डॉ गोपाल कंवर ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में 14 लड़कियां, 23 लड़के, 11 महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी की हालत सामान्य है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां फूड प्वाजनिंग के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है.


    थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के रामगढ़ी गांव में रसूलपुर चांसी गांव में बारात में शामिल हुए लोगों की तबीयत रात में अचानक बिगड़ गई. करीब 40 लोग उल्टी और लूज मोशन से परेशान हो गए, जिनमें 20 मरीजों को जहांगीराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज गांव में लगे स्वास्थ्य कैंप में किया गया.राहत के लिए 18 डॉक्टरों की टीम लगाई गई तब स्थिति नियंत्रण में आई.

    Share:

    वक्फ कानून पर पूरी तरह से नहीं लगा सकते रोक, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार का हलफनामा

    Sat Apr 26 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central government)ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) से वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की वैधता को चुनौती(Challenges to validity) देने वाली याचिकाओं को खारिज करने की मांग की और कहा कि इस कानून पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई जा सकती क्योंकि संसद द्वारा बनाए गए कानूनों पर संवैधानिकता की परिकल्पना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved