नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ से पॉजिटिव मामलों को लेकर चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां कोंडागांव में एक ही क्लास के 22 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। ये मामले बड़ेराजपुर विकासखंड में चल रही मोहल्ला क्लास में रिपोर्ट किए गये हैं।
कोरोना पॉजिटिव मिले 22 बच्चों के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सीएचएमओ डॉ. टीआर कुंवर ने बताया कि बडेराजपुर विकासखंड में चल रही मोहल्ला क्लास में एक बच्चे की हल्की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर बच्चे का कोविड-19 टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद ये जानकारी अध्यापक को दी गई, फिर जब सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट हुआ तो कुल 22 बच्चे पॉजिटिव पाए गये।
This can allow you to decide which forums would be the most important for
If
An essay ought to be informative and interesting, rather than just include information that the
Writing a paper is not affordable-papers.net an easy task.
company wishes to understand.
you’re planning on beginning a business, then you want to consider looking into the choice of utilizing a writer that is dedicated to their work.
your needs.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved