रायपुर । राजधानी रायपुर में मंगलवार की सुबह अभनपुर के केंद्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी और अभनपुर पुलिस के अफसर केंद्री गांव पहुंच चुके हैं। मामला हत्या का लग रहा है, इसलिए पुलिस ने इसी कोण से घटना की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसएसपी अजय यादव से मामले की जानकारी लेते हुए घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक घटना अभनपुर थाना के केन्द्री गांव की है। मृतकों में मां, पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। कमलेश साहू (32) का शव एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ था। दूसरे कमरे में उनकी मां, पत्नी और दो बच्चों के शव फंदे से लटके मिले हैं। घटना स्थल पर पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं एक ही मकान में पांच लोगों के शव मिलने से पूरे अभनपुर में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले को हत्या से जोड़कर देख रही है। संदेह यह भी है कि पहले चार लोगों की हत्या कर कमलेश ने दूसरे कमरे में खुदकुशी कर ली हो। पुलिस जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved