• img-fluid

    छत्तीसगढ़ : कांकेर में माओवादी नेता की सहयोगियों ने की हत्या, आपसी विवाद के चलते हुई घटना

  • September 10, 2024

    रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर में एक माओवादी नेता (Maoist leader) की उसके सहयोगियों ने मिलकर हत्या कर दी. इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या नक्सलियों (Naxalites) के आपसी विवाद का नतीजा है.

    बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना 6 सितंबर की है. रायपुर से लगभग 130 किलोमीटर दूर कांकेर जिले के परतापुर पुलिस थाना क्षेत्र के मालमपेंटा जंगल में वारदात को अंजाम दिया गया.


    आईजी ने बताया कि राजनांदगांव-कांकेर सीमा पर दक्षिणी बस्तर के माओवादी डिविजन के रहने वाले विज्जा मड़कम की तेलंगाना के माओवादी नेता विजय रेड्डी के निर्देश पर हत्या की गई है. विजय रेड्डी ने ही उसके साथियों के विज्जा की हत्या का ऑर्डर दिया था. रेड्डी ने विज्जा पर संगठन से गद्दारी का आरोप लगाया था.

    आईजी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर के कई इलाकों में हुई मुठभेड़ के दौरान तेलंगाना, ओड़िशा, महाराष्ट्र और अन्य क्षेत्रों के वरिष्ठ कैडरों की मौत के बाद प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी ग्रुप का शीर्ष नेतृत्व परेशान है. उन्होंने बताया कि नक्सली संगठन अपने सदस्यों पर ही पुलिस मुखबिर होने का संदेह करते हुए वरिष्ठ नेता उन्हें निशाना बना रहे हैं. इससे नक्सली संगठने में अंदरूनी कलह की स्थिति बन गई है.

    सुंदरराज ने न्यूज एजेंसी को यह भी बताया कि शीर्ष माओवादी नेता सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान बचने के लिए लोकल कैडर को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं. हाल के एनकाउंटर में माओवादियों की यहर रणनीति भी विफल होती दिखी है.

    Share:

    सोने की कीमतों में दो महीनों में दिखा जबरदस्त उतार-चढ़ाव, जाने आज के भाव

    Tue Sep 10 , 2024
    नई दिल्ली। सोने की कीमतों (Gold Rate) में बीते दो महीनों (two months) में जबरदस्त उतार-चढ़ाव (Tremendous ups and downs) देखने को मिला है. मोदी 3.0 के पहले बजट में बीते 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने Gold-Silver पर कस्टम ड्यूटी घटाने (Reduction custom duty) का ऐलान किया, जिसके बाद सोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved