• img-fluid

    छगः पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के घर आयकर विभाग का छापा

  • January 31, 2024

    अंबिकापुर (Ambikapur)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर में इनकम टैक्स की टीम (Income tax team.) ने राज्य के पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत (Former Food Minister Amarjeet Bhagat) के निवास पर रेड कर दी है. टीमें अंबिकापुर के साथ-साथ उनके मध्य प्रदेश के ठिकानों पर भी छापा (raid locations of Madhya Pradesh) मार रही हैं. 31 जनवरी को 10 से भी अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके घर पर दस्तक दी. घर के अंदर वे दस्तावेजों की जांच कर रही हैं. भगत के घर के बाहर भारी सुरक्षा लगाई गई है. भगत कांग्रेस की पूर्व भूपेश बघेल सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. उनके पास खाद्य के साथ-साथ संस्कृति और योजना विभाग भी था. भगत को वही विभाग दिए गए थे, जो पहले अन्य मंत्रियों के पास थे. संस्कृति विभाग का प्रभार तत्कालीन गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के पास था।


    योजना विभाग पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के पास था. जबकि, खाद्य विभाग मोहम्मद अकबर के पास था. गौरतलब है कि अमरजीत भगत की विधानसभा सीट सीतापुर सीट है. वे यहां से 4 बार विधायक का चुनाव जीते हैं. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान अमरजीत भगत उस वक्त चर्चा में आए थे, जब बीजेपी ने उन्हें हारने पर मूंछ कटवाने वाली बात याद दिलाई. इतना ही नहीं भाजयुमो ने उन्हें डाक के जरिये शेविंग किट भी भेजी. बता दें, साल 2023 में विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान भगत ने कहा था कि अगर वह चुनाव हार गए और कांग्रेस नहीं जीती तो वे अपनी मूंछ मुंडवा लेंगे।

    पोस्टर लगाकर की शेविंग
    उनके ये बोलते ही प्रदेश में उनकी चर्चा होने लगी. इस बीच जब विधान सभा चुनाव परिणाम आया तो भगत के पैरों तले जमीन खसक गई. न केवल वे चुनाव हारे, बल्कि पूरी पार्टी ही साफ हो गई. उनके चुनाव हारते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा ने उन्हें डाक शेविंग किट भेजी. मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव में उनका बिना मूंछ का पोस्टर लगाया और उस पोस्टर पर शेविंग मशीन भी फेरी।

    Share:

    केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने MP को दी 10 हजार करोड़ की सड़कों की सौगात

    Wed Jan 31 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोगों के मंगलवार का दिन सौगातों से भरा रहा. जबलपुर और राजधानी भोपाल (Jabalpur and capital Bhopal) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari.) ने एमपी को 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात (Gift development works worth Rs […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved