• img-fluid

    छत्तीसगढ़ : समर्पण नीति से हुए प्रभावित होकर महिला समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

  • July 17, 2024

    सुकमा. छतीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) में नक्सलियों (naxalites) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस (Police) को बड़ी सफलता मिली है. 20 लाख रुपये के इनामी 4 नक्सलियों (4 naxalites) ने समर्पण (surrendered) किया है. महिला (woman) नक्सली करीब 14 साल और पुरुष नक्सली करीब 14-15 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय था. सभी ने बड़ी-बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है.



    छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पदों के अनुरूप आत्मसमर्पित नक्सलियों पर सीवायपीसी पर 8, दो पर 5-5 और एक पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था. छत्तीसगढ़ शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ और ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर. साथ ही पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण किया है.

    आत्मसमर्पित नक्सली कंपनी नंबर-10 प्लाटून ‘ए डिप्टी कमांडर /सेक्शन ‘ए’ डिप्टी कमांडर, प्लाटून नंबर-30 का पीपीसीएम, दक्षिण बस्तर डिवीजन टेक्निकल सदस्या/एसीएम एवं महाराष्ट्र (गढ़चिरौली डिवीजन अंतर्गत) भामरागढ़ एरिया कमेटी/ सीएनएम पार्टी सदस्य के पदों पर सक्रिय रहे हैं.

    नक्सलियों से अपील- समर्पण नीति का फायदा लेकर समर्पण करें

    एसपी किरण चौहान ने बताया कि शासन की समर्पण नीति से प्रभावित हो कर एक महिला समेत 4 नक्सलियों ने समर्पण किया है. शासन के द्वारा 20 लाख का इनाम घोषित था. वहीं, नक्सलियों से अपील करते है कि शासन की समर्पण नीति का फायदा लेकर समर्पण करें और मुख्य धारा में लौट आएं.

    Share:

    गुनाः पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

    Wed Jul 17 , 2024
    गुना (Guna)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में पुलिस कस्टडी (police custody) में देवा पादरी (Deva Pastor) की संदिग्ध मौत के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) पहुंच कुछ महिलाओं ने अर्धनग्न होकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved