कांकेर (Kanker)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित कांकेर (Naxal affected Kanker) में सोमवार को हुए IED ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान (A BSF jawan) और पोलिंग टीम के 2 सदस्य घायल (Polling team 2 members injured) हो गए. छोटेबेटियां थाना क्षेत्र (Chhotebetiya police station area) में यह घटना हुई है जिसकी चपेट में बीएसएफ के जवान चंद्रप्रकाश सेवल समेत पोलिंग टीम सदस्य आ गए. घायलों का इलाज छोटेबेटियां में किया जा रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छोटेबेटियां थाना क्षेत्र (Chhotebetiya police station area) में बीएसएफ और जिला बल का संयुक्त दल चार मतदान दल को लेकर मरबेड़ा शिविर से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र पर जा रहा था. जब दल रेंगागोंदी गांव के करीब पहुंचा तब प्रेशर बम की चपेट में आने से बीएसएफ के आरक्षक और पोलिंग टीम के दो सदस्य घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. सात नवंबर मंगलवार को राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 12 विधानसभा क्षेत्रों समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved