रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस समय कांग्रेस की सरकार है और यहां अपने ही नेता एक दूसरे की टांग खींचने में लगे रहते हैं। यही करण है कि यहां ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की चर्चा का बाजर इस समय पूरे प्रदेश में गर्म हैं। इसी बीच मन्नतों का दौर शुरू हो गया है। जहां छत्तीसगढ़ सरकार के कद्दावर और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने देवता के सामने खास पूजा करके मन्नत मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी यह मन्नत पूरी हो जाती है तो वह देवता को 101 बकरों की बलि देंगे। जिसे लेकर लोग कहने लगे हैं कि कहीं सिंहदेव ने सीएम की कुर्सी तो मन्नत में नहीं मांग ली। मंत्री टी एस सिंहदेव का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. एक कार्यक्रम के दौरान टी एस सिंहदेव बोलते दिख रहे हैं कि वह काम पूरा होने पर 101 बकरे की बलि चढ़ाएंगे।
सुनने में आ रहा है कि स्वास्थ्य टी एस सिंहदेव सूरजपुर में एक फुटबाल मैच के आयोजन में गए थे. यहां मंच से भाषण देते समय उन्होंने कहा कि ‘ इतने बड़े देवता के बैगा को आपने सरपंच की जिम्मेदारी दी तो हमारे स्थानीय सरपंच जी जिनके सामने मैंने मन्नत मांगी है, हालांकि मैं मन्नत नहीं मांगता और खास कर अपने लिए लेकिन आज 101 बकरे की बात करके गया हूं अगर हो गया पूरा तो 101 बकरा चढ़ाना पड़ेगा।
हालांकि इस बयान पर विवाद बढ़ा तो बाद में पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि ‘बकरे की बलि देने की बात उनकी पारंपरिक सभ्यता से जुड़ी हुई है और इस पर मन्नत जैसी कोई बात नहीं। यही नहीं सिंहदेव ने यह भी स्पष्ट किया कि अगले ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनने की उनकी कोई मन्नत नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved