रायपुर । छत्तीसगढ़ में बाघों (tigers in chhattisgarh) की संख्या में वृद्धि के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक के दौरान अचानकमार टाइगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) में बाघों की संख्या में वृद्धि के लिए वर्ष 2021-22 के अंतर्गत 25 करोड़ 80 लाख रुपये के कार्यो का वर्चुअल शुभारंभ किया। यह बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री बघेल की अध्यक्षता में राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में आयोजित हुई।
बैठक में चर्चा करते हुए वन्य प्राणियों के संरक्षण तथा संवर्धन संबंधी विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इनमें गुरूघासीदास राष्ट्रीय उद्यान एवं तमोर पिंगुला अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने के संबंध में चर्चा हुई। इसके कोर जोन में दो हजार 49 वर्ग किलोमीटर तथा बफर जोन में 780 वर्ग किलोमीटर इस तरह कुल दो हजार 829 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल इसमें शामिल है। इसी तरह भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत वन्य प्राणी संरक्षित के चिन्हांकित क्षेत्र में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने संबंधी प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इनमें गोमार्डा अभ्यारण्य, उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व, तमोर पिंगला अभ्यारण्य, इंद्रावती टायगर रिजर्व, कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान तथा भोरमदेव अभ्यारण्य के कुछ क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा वन क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हाथियों के रेडियो कॉलरिंग और शाकाहारी वन्यप्राणियों को विभिन्न प्रजनन केन्द्रों एवं अन्य स्थानों से प्रदेश के संरक्षित क्षेत्रों के प्राकृतिक रहवास में छोड़े जाने के संबंध में भी चर्चा की गई।
बैठक में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, सचिव वित्त विभाग अलरमेल मंगई डी, सचिव आदिमजाति अनुसूचित जाति विकास विभाग डीडी सिंह, संचालक पशुधन विकास विभाग माथेश्वरन व्ही, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून से डॉं. पराग निगम एवं वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया से डॉं. राजेन्द्र प्रसाद मिश्र आदि वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved