सूरजपुर । छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। इसी बीच रविवार सुबह सूरजपुर जिले में एक और हाथी की मौत हो गई है। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी जांच में जुटे हैं।
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर करंजवार के जंगल में हाथी का शव मिला है। उसके नाक से लगातार खून निकल रहा है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी जंगल में घटना स्थल के पास पहुंच गए हैं।
माना जा रहा है कि हाथी की मौत बीती शाम को हुई है जिसकी जानकारी रविवार सुबह ग्रामीणों से मिली है। पिछले कुछ दिनों से प्यारे हाथी सहित कुल 4 हाथी धरमपुर, टुकुडांड़ व प्रतापपुर सर्किल में विचरण कर रहे थे। बीती रात इनमें से दो हाथियों के रात 8 बजे के आस-पास प्रतापपुर-अम्बिकापुर मुख्य मार्ग में चिटक़ाबहरा के समीप मुख्य मार्ग को पार कर दलदली क्षेत्र में जाने की जानकारी मिली थी। रविवार सुबह इन्हीं में से एक हाथी का शव परिक्षेत्र मुख्यालय से तीन किमी दूर करंजवार के जंगल में मिला है। मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। बरहाल प्रदेश में हाथियों की मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है, जिससे वन विभाग के कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved