• img-fluid

    Chhattisgarh: लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, शव को 20 किमी दूर कंधे पर लेकर पहुंचे ग्रामीण

  • July 23, 2024

    सुकमा (Sukma)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले (Sukma district) में लगातार हो रही बारिश (rain) से बाढ़ जैसी स्थिति (flood like situation due) बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। भारी बारिश के बीच जिले भर से अलग-अलग तस्वीर निकलकर आ रही हैं। इन तस्वीरों में एक ऐसी तस्वीर आई है जहां शव को ग्रामीणों (villagers) ने चारपाई के माध्यम से 20 किलोमीटर पैदल (20 kilometers walk) चलकर गांव पहुंचे।


    मामला सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित किस्टाराम इलाके के अरलापेंटा का है। जहां गंभीर बीमारी से ग्रसित एक ग्रामीण की देसी इलाज के दौरान मौत के बाद ग्रामीण के शव को इतनपाड गांव से उसके ग्रह ग्राम अरलापेंटा ले जाया जाना था, लेकिन नदी नाले उफान पर होने की वजह से शव को वाहन के जरिए नहीं ले जाया जा सका। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा यह फैसला लिया गया कि शव को चारपाई की मदद से पैदल ही 20 किलोमीटर दूर अरलापेंटा ले जाया जाए। शव को चारपाई की मदद से अरलापेंटा तक पहुंचने में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    पैसों की तंगी से अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ था मरीज
    गौरतलब है कि अरलापेंटा का ग्रामीण गंभीर बीमारियों से ग्रसित था और पिछले कुछ दिनों से तेलंगाना के भद्राचलम के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था, लेकिन एक समय के बाद पैसों की तंगी की वजह से मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज होना पड़ा। इसके बाद बीमार ग्रामीण का इलाज बैगा के भरोसे शुरू हुआ जहां झाड़-फूंक और देसी इलाज किया जा रहा था। आखिरी वक्त में देसी इलाज भी मरीज के काम ना आया और ग्रामीण की मौत हो गई।

    इलाका नक्सल प्रभावित होने की वजह से जिले के 50 फ़ीसदी से अधिक इलाकों में सड़कें नहीं बन पाईं। जिस वजह से इन इलाकों के ग्रामीणों को रोजमर्रा के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से रोज दो-चार होना पड़ता है। बारिश के मौसम में इन इलाकों के ग्रामीणों को सबसे ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कई बार इलाज के अभाव में यहां ग्रामीणों की मौत हो जाती है और मौत का कारण तक सामने नहीं आ पाता।

    Share:

    Jharkhand: धर्म विशेष के लोगों ने कांवड़ियों से मारपीट कर सामान लूटा, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

    Tue Jul 23 , 2024
    लोहरदगा (Lohardaga)। झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Lohardaga) से रांची पहाड़ी मंदिर (Ranchi Pahari Temple) सोमवारी पर जल अर्पित कर ट्रेन से लौट रहे कांवड़ियों (kanwadis) के साथ विशेष समुदाय (Special community) के कुछ लोगों ने मारपीट (Beating) की. साथ ही कांवड़ियों लूट की. इस घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने लोहरदगा पहुंचने के बाद शहर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved