जगदलपुर । जिले के थाना परपा अंर्तगत केशलूर इलाके के ग्राम सेड़वा में सीआरपीएफ 241 वीं बटालियन कैंप में एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी । गोलीबारी की इस घटना में एक जवान की मौत हो गई है, जबकि 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायल जवानों को रायपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।तैश में आकर गिरीश नामक जवान ने प्रमोद कुमार सोरी और संतोष वाचम पर गोलीबारी कर दी। जवान गिरीश ने अपने राइफल से पहले तो मृतक प्रमोद पर ताबड़तोड गोलियों की बौछार कर दी, इसके साथ ही जवान संतोष पर भी गोलियां चला दी।जिससे मौके पर ही प्रमोद नामक जवान शहीद हो गया है। जबकि जवान संतोष बुरी तरह से घायल है। जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाला जवान गिरीश भी घायल हो गया है। मृतक जवान और दोनों घायल जवान सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन के हैं।
सेड़वा के सीआरपीएफ 241 वीं बटालियन के कैंप में हुई गोलीबारी की घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved