रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में शनिवार को एक बिल्डिंग (building) में आग (Fire) लगने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से पहले उन्होंने एक धमाका सुना था.
जानकारी के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिनी माता चौक के पास स्थित आवासीय-सह-व्यावसायिक इमारत की दूसरी मंजिल पर शनिवार देर शाम आग की लपटें उठती देखी गईं, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों, एक दमकल गाड़ी और एक एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया और बचाव अभियान शुरू किया गया.
लोगों ने आग लगने से पहले सुना था धमाका
उन्होंने बताया, इमारत के परिसर में घना धुआं भर गया. एक पुरुष और एक महिला बेहोश पड़े मिले. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. दो अन्य को घायल को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. अधिकारी ने बताया, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने से पहले एक धमाका सुना था. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved